हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने तीन हजार से ऊपर पीजीटी पदों के लिये एप्लीकेशन लिंक को फिर से एक्टिवेट कर दिया है. अगर आप पिछली बार मौका चूक गये हों तो इस बार आवेदन अवश्य कर दें
HSSC PGT Recruitment 2020: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पदों के लिये होने वाले रिक्रूटमेंट को री-ओपेन कर दिया है. जो उम्मीदवार पिछली बार आवेदन न कर पाये हों, वे इस बार एप्लीकेशन अवश्य भर दें. ये आवेदन विज्ञापन संख्या 13/2019 के अंतर्गत निकले थे, जिनके तहत कुल 3864 पीजीटी पदों को भरा जाना है. आवेदन करने के लिये ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो को 17 फरवरी 2020 से एक्टिव किया जायेगा. इस बार इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 मार्च 2020 है. हालांकि परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2020 सुनिश्चित कि गयी है. अप्लाई करने के लिये वेबसाइट का पता है www.hssc.gov.in.
वैकेंसी डिटेल –
एचएसएसी में निकले पीजीटी पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है.
- जीव विज्ञान - 127 पद
- रसायन विज्ञान - 131 पद
- वाणिज्य - 304 पद
- कंप्यूटर विज्ञान - 1373 पद
- अंग्रेजी - 530 पद
- ललित कला - 35 पद
- हिंदी - 194 पद
- इतिहास - 329 पद
- मैथ्स - 522 पद
- संगीत - 35 पद
- शारीरिक शिक्षा - 241 पद
- उर्दू - 6 पद
अन्य जानकारियां –
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 मार्च 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही वेतन, पात्रता, चयन आदि के विषय में अधिक जानकारी के लिए ऑफीशियल वेबसाइट विजिट की जा सकती है.
आवेदन शुल्क –
सामान्य श्रेणी के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क है 500 रुपये. सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवार लेकिन हरियाणा की निवासी होने पर आवेदन शुल्क देना होगा 125 रुपये. इसके अलावा एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लेकिन केवल हरियाणा राज्य के पुरुष उम्मीदवारों को 125 रुपये और इसी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 75 रुपये शुल्क देना है.
0 टिप्पणियां