DME Asaam ने कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनो, लाइब्रेरी असिस्टेंट, स्टाफ नर्स आदि विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2020 के पहले एप्लीकेशन भर सकते हैं
DME Asaam Recruitment 2020: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई), असम ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. इस रिक्रूटमेंट मुहिम के तहत जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनो, अकाउंट असिस्टेंट, ग्रेड फोर, डेंटल मैकेनिक, चौकीदार, ड्राइवर आदि विभिन्न पद भरे जायेंगे. ये आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से 31 जनवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 के मध्य किये जा सकते हैं.
वैकेंसी विवरण –
डीएमई, असम में इन पदों पर आवेदन निकले हैं.
ग्रेड 4 - 220 पद
- जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर - 4 पद
- स्टेनोग्राफर - 4 पद
- खाता सहायक - 3 पद
- फ़ोटोग्राफ़र - 3
- पुस्तकालय सहायक - 2 पद
- इलेक्ट्रीशियन - 2 पद
- चौकीदार - 17 पद
- अप्रेंटिस - 5 पद
- लैब अटेंडेंट - 4 पद
- अप्रेंटिस - 5 पद
- लाइब्रेरी अटेंडेंट - 1 पद
- छात्रावास सेवक - 7 पद
- हॉस्टल कुक - 7 पद
- लिफ्ट बॉय - 1 पोस्ट
- सेनेटरी इंस्पेक्टर - 2 पद
- वैज्ञानिक सहायक - 3 पद
- एएनएम - 2 पद
- स्वास्थ्य शिक्षक सह स्वच्छता निरीक्षक - 1 पद
- चालक - 9 पद
- लेखपाल - 3 पद
- रिसेप्शनिस्ट - 4 पद
- लैब तकनीशियन - 10 पद
- डेंटल मैकेनिक - 17 पद
- डेंटल हाइजीनिस्ट - 4 पद
- स्टाफ नर्स - 6 पद
- चेयर साइड असिस्टेंट - 12 पद
- रेडियोग्राफर - 4 पद
- नर्सिंग अटेंडेंट - 12 पद
- हॉस्पिटल अटेंडेंट - 12 पद
- प्लम्बर - 3 पद
- ड्रेसर - 1 पोस्ट
- ईसीजी तकनीशियन - 1 पद
- एनेस्थेटिक - 1 पोस्ट
- केमिस्ट - 1 पद
- कलाकार - 1 पद
- लबोरेट्री ब्वॉय - 4 पद
- चपरासी - 1 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. जिसके लिये बेहतर होगा कि आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पद के अनुसार पात्रता चेक कर लें. ऐसा करने के लिये इस वेबसाइट पर जा सकते हैं, वेबसाइट का पता है www.dme.asaam.gov.in. इन पदों के लिये आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गयी है. इन पदों के लिये एक लिखित परीक्षा होगी, जिसका परिणाम पदों के अनुसार मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट पदों के आधार पर बनेगी. इसके अलावा कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे रेगयूलर बेसिस पर वेबसाइट देखते रहें, ताकी ताज़ा अपडेट उन्हें प्राप्त हो जायें.
0 टिप्पणियाँ