आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने 52 सहायक प्रोफेसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं, योग्य उम्मीदवार जल्द अप्लाई कर दें.
ARSD Recruitment 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली है. इस वैकेंसी की मदद से 52 पदों को भरा जायेगा. यह भर्तियां कॉलेज के विभिन्न विभागों में निकली हैं. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकता है. चूंकि आवेदन करने की अंतिम तिथि आने ही वाली है, इसलिये और विलंब न करें औऱ इच्छुक एवं योग्य हों तो तुरंत एप्लीकेशन भर दें.
वैकेंसी विवरण-
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
- बॉटनी – 01 पद
- केमिस्ट्री - 01 पद
- कॉमर्स – 12 पद
- कंप्यूटर साइंस - 05 पद
- इकोनॉमिक्स – 13 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स – 04 पद
- हिंदी – 08 पद
- हिस्ट्री – 01 पद
- मैथेमेटिक्स – 03 पद
- फिजिक्स – 02 पद
- पॉलिटिकल साइंस – 02 पद
- जूलॉजी – 01 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स किया हो. इसके साथ ही यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, तभी वह इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने नेट पास नहीं किया है पर जिनके पास यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं. विस्तार से जानकारी के लिये कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है - www.arsdcollege.ac.in. इसके साथ ही आवेदन बताये गये प्रारूप में इस वेबसाइट पर दिये वेबलिंक पर करना है -colrec.du.ac.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन आरंभ हो चुके हैं. अगर आवेदन करते समय कोई तकनीकी समस्या बार-बार आती है तो इस एड्रेस पर मेल कर दें – arsdadmin@arsd.du.ac.in.
0 टिप्पणियां