डब्ल्यूबीपीएससी रिक्रूटमेंट 2020 के तहत 60 असिस्टेंट डायरेक्टर की वैकेंसी निकली हैं. योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2020 के पहले आवेदन कर सकते हैं
WBPSC Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2020 के अंडर असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के पद पर 60 वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले अप्लीकेशन भर दें. आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2020 है. याद रहे इन पदों के लिये केवल वे आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें बंगाली भाषा लिखनी, बोलनी और पढ़नी आती है. साक्षात्कार के समय भाषा की समझ जरूर परखी जायेगी.
महत्त्वपूर्ण तिथियां –
डब्ल्यूबीपीएससी रिक्रूटमेंट के लिये आवेदन आरंभ होने की तिथि – 17 जनवरी 2020
डब्ल्यूबीपीएससी रिक्रूटमेंट के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 6 फरवरी 2020
एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 6 फरवरी 2020
यूबीआई की ब्रांचेस में ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 7 फरवरी 2020
शैक्षिक योग्यता –
असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बागवानी अथवा कृषि में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बागवानी वैकल्पिक विषय के रूप में होना भी जरूरी है. इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता, आयु प्रमाण, अनुभव आदि से संबंधित जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स आपके पास हैं, वे जब भी आयोग द्वारा मांगे जायें, उन्हें उसी समय प्रस्तुत करना होगा.
जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 210 रुपये देने होंगे.
सैलरी –
असिस्टेंट डायरेक्टर आफ हॉर्टिकल्चर के पद पर चयन होने पर आप महीने के 15,600 रुपये से लेकर 42,000 रुपये तक कमा सकते हैं.
किसी भी विषय में ज्यादा जानकारी के लिये आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.wbpsc.gov.in.
0 टिप्पणियाँ